GA4-314340326 किसान कृषि को व्यवसाय एवं प्रबंधन के रूप अपनाएं: कृषि सचिव

किसान कृषि को व्यवसाय एवं प्रबंधन के रूप अपनाएं: कृषि सचिव

प्रमाणपत्र का वितरण करते कृषि सचिव
angara(ranchi)  चिलदाग के लालगढ़ स्थित मास(मोबाइल एग्रीकल्चरल स्कूल एवं सर्विसेज) संस्था में शनिवार को कृषि व्यवसाय एवं प्रबंधन हेतू एग्री क्लिनिक एवं एग्री बिजनेस सेंटर का समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अबूबकर सिददिकी सचिव कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम को राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध समिति(मैनेज) हैदराबाद व नाबार्ड के सहयोग से किया गया। कृषि सचिव ने कहा कि किसान कृषि को व्यवसाय व प्रबंधन के रूप में अपनाएं। इससे किसानों की आय में स्थिरता के साथ साथ आसानी से उपज के लिए बाजार उपलब्ध रहेगा। साथ ही इन्होंने सरकार द्वारा कृषि व किसानों के विकास को लेकर चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। मास के सचिव विजय भरत ने बताया कि 45 दिनों के पाठ्यक्रम में कृषि स्नातक स्तर के युवक, युवतियां को कृषि स्नातक एग्रीकल्चर से संबंधित अनेक बिजनेस मॉडल पर प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा प्रशिक्षण में कृषि पत्रकारिता, कृषि फिल्म, ऑयस्टर मशरूम, केंचुआ खाद उत्पादन, समेकित कृषि प्रणाली, जैविक खाद बनाने की विधि, सब्जी तथा फल की नर्सरी तथा फलों और सब्जियों के प्रसंस्करण विधि पर विस्तृत जानकारी दी गई। सभी के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर मैनेज के श्रुति कुलकर्णी, कुमारी सीमरण, संस्था के प्रबंधक संदीप कुमार, पवन कुमार, फार्म प्रबंधक अर्जुन महतो आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم