GA4-314340326 सदभावना चैंपियन फुटबाल का उदघाटन मैच हुलहुंडू व सत्यारी टोली ने जीता

सदभावना चैंपियन फुटबाल का उदघाटन मैच हुलहुंडू व सत्यारी टोली ने जीता

विजेता हुलहुंडू की टीम
angara(ranchi) 12वां सदभावना चैंपियन फुटबाल टुर्नामेंट का शनिवार को उदघाटन मैच लिटिल स्टार हुलहुंडू ने जीत लिया। सिकिदिरी मैदान में खेले गये बेहद रोमांचक मुकाबले में हुलहुंडू ने फोरएस बड़ाम को पेनाल्टी शूटआउट में 12-11 गोल से पराजित किया। इससे पूर्व टूर्नामेंट का उदघाटल आजसू पार्टी के रांची जिलाध्यक्ष संजय महतो, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा ने किया। मैन आफ दी मैच का पुरस्कार रामकुमार को दिया गया। दूसरे मैच में सत्यारीटोली ने एएस ब्रदर्श मांडर को पेनाल्टी शूटआउट में 7-6 गोल से पराजित किया। पीयूष कुजूर को मैन आफ दी मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि आजसू नेता पारसनाथ उरांव व मदन महतो ने प्रदान किया। इस अवसर पर प्रेम किशोर महतो, संजय मुंडा, जिला परिषद सदस्य सरिता देवी, पारसनाथ भोगता सहित आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश पाहन, सचिव प्रकाश यादव कोषाध्यक्ष फारुक खान, प्रवक्ता शिवधर रजवार आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم