angara(ranchi) खिजरी विधायक राजेश कच्छप के प्रयास से मंगलवार को अनगड़ा प्रखंड के हाथी प्रभावित सिरका पंचायत के गांवों सुनवाबेड़ा, अम्बुआ जरा, सिमराबेड़ा, लेम्भाटोली में सर्च लाइट का वितरण किया गया। वितरण अनगड़ा प्रखंड कांग्रेस अघ्यक्ष एतवा उरांव ने किया। एतवा उरांव ने बताया कि सर्च लाइट के वितरण से हाथी प्रभावित गांवों के लोगों को काफी मदद मिलेगी। इस अवसर पर सिरका पंचायत शमीम खान, रज्जाक अंसारी, देवकी कुमारी, उपमुखिया प्रदीप उरांव, कुलेश्वर मुंडा, आलम अंसारी, दशरथ पाहन, मनीराम नायक, नागेन्द्र मुण्डा, सागर करमाली, ग्राम प्रधान बाबूलाल मुण्डा, बलकु उरांव, रीतलाल मुण्डा, अजय नायक आदि उपस्थित थे। ं
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.