 |
| दुकान में घुसी स्कार्पियों |
angara(ranchi) तेज रफतार से आ रही एक काला रंग की स्कार्पियो(जेएच01एफटी 4564) ने अनगड़ा चौक स्थित प्रदीप स्टोर को ठोकर मारते हुए घुस गई। इससे दुकान के अंदर बैठे दुकान संचालक प्रदीप मुंडा व उसका भाई राहुल मुंडा बाल बाल बच गया। घटना शनिवार शाम 7 बजे के करीब हुई। दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में दुकान में रखा करीब चार लाख रूपया का संपति बर्बाद हो गया। बताया जाता है कि उक्त स्कार्पियो काफी तेज गति से गेतलसूद रोड से अनगड़ा की तरफ आ रही थी। अनगड़ा मोड़ के पास वाहन अनियंत्रित होकर प्रदीप दुकान को ठोकर मार दिया। दरवाजा को तोड़ते हुए दुकान के अंदर आ घुसा। इससे दुकान के अंदर बैठे दोनों भाई रेक से दब गए। जिससे दोनों भाई को चोट लगी। वाहन में चार युवक बैठे हुए थे। इस दुर्घटना में वाहन चालक भी घायल हो गया। दुकान के संचालक प्रदीप मुंडा ने बताया कि दुकान तो क्षतिग्रस्त हुआ ही, दुकान में रखा फ्रीज, कंप्यूटर सेट, जेरोक्स मशीन, दुकान की अन्य समान सहित करीब चार लाख रूपया का नुकसान हुआ है। बाद में अनगड़ा थाना की पुलिस ने वाहन को जब्त कर थाना परिसर ले गई। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.