GA4-314340326 कृषि ऋण माफी में गबन के खिलाफ किजपा ने बनाई आंदोलन की रणनीति

कृषि ऋण माफी में गबन के खिलाफ किजपा ने बनाई आंदोलन की रणनीति

 

बैठक में नारेबाजी करते किजपा के कार्यकर्ता।
गिरिडीह :  झारखंड सरकार द्वारा वर्ष 2024 में किसानों के माफ किए गए कृषि ऋण की राशि में धोखाधड़ी और गबन के गंभीर आरोपों को लेकर किसान जनता पार्टी (किजपा) ने बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। इसके अतिरिक्त, तिसरी अंचल में किसानों पर हुए पुलिसिया जुल्म और अत्याचार के मामले में भी किजपा ने विरोध दर्ज कराया है।

​गिरिडीह के झंडा मैदान में मंगलवार को किजपा की हुई बैठक बैठक में इन दोनों ज्वलंत मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई और आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार की गई।

​बैंकों पर गबन के गंभीर आरोप

​किजपा के केंद्रीय कमेटी अध्यक्ष अवधेश सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की चपुआडीह शाखा सहित गिरिडीह जिले के अन्य बैंकों द्वारा कृषि ऋण माफी योजना की राशि का गबन किया गया है। उन्होंने बैंकों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। किजपा ने जिले के पीड़ित किसानों को गोलबंद कर उनके हक और अधिकार दिलाने के लिए बड़ा आंदोलन करने का संकल्प लिया।

​राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने लिया संज्ञान

​बैठक में तिसरी अंचल में किसानों और आदिवासियों पर हुए पुलिसिया ज़ुल्म और अत्याचार के मामले को भी प्रमुखता से उठाया गया। इस मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, नई दिल्ली ने संज्ञान लेते हुए उपायुक्त को नोटिस भेजा है।

​अवधेश सिंह ने बताया कि तिसरी अंचल अधिकारी, बीडीओ और थाना प्रभारी के अत्याचार के शिकार हुए हजारों आदिवासी न्याय की मांग को लेकर केंद्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के कार्यालय नई दिल्ली पहुंचेंगे।



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم