GA4-314340326 20वां चैंपियंस ट्राफी: सेमीफाइनल में पहुंची चितरकोटा व ब्लैक पैंथर

20वां चैंपियंस ट्राफी: सेमीफाइनल में पहुंची चितरकोटा व ब्लैक पैंथर

रेमंड को पुरस्कृत करते संजय महतो
angara(ranchi)  20वां चैंपियंस ट्राफी फुटबाल टुर्नामेंट में मंगलवार को ब्लैक पैंथर माथटोली व चितरकोटा एफसी की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। अनगड़ा स्टेडियम लुपुंग में खेले गए पहले मुकाबले में चितरकोटा एफसी ने जीएफसी गाड़ीहोटवार को बेहद रोमांचक मुकाबले में पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 गोल से हराया। निर्धारित समय तक मुकाबला गोलरहित बराबरी पर था। मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष सह कांके पूर्वी के जिला परिषद सदस्य संजय महतो ने चितरकोटा एफसी के गोलची रेमंड लकड़ा को प्लेयर आफ मैच का पुरस्कार दिया। 

कुशल कच्छप को पुरस्कृत करते मदन महतो
दूसरे मैच में ब्लैक पैंथर माथटोली की टीम ने हेहल स्पोटिंग को पेनाल्टी शूट आउट में 6-5 से हराया। निर्धारित समय तक मुकाबला गोलरहित बराबरी पर था। दोनों टीमों की तरफ से दस-दस पेनाल्टी शूट किया गया। ब्लैंक पैंथर के गोलची कुशल कच्छप ने अपने शानदार गोलकीपिंग से हारा हुआ मैच को जीता दिया। इस मैच के मुख्य अतिथि नेवरी(कांके) के पंचायत समिति सदस्य मदन महतो ने प्लेयर आफ मैच का पुरस्कार कुशल कच्छप को प्रदान किया। 

5 नवंबर को को होगा दो दमदार मुकाबला

5 नवंबर को पहला मैच अंश क्लब कांके व बांधगाड़ी एफसी व तथा दूसरा मैच अमित ब्रदर्श बंडामुंडा(उड़ीसा) व दीपक ब्रदर्श रांची के बीच खेला जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेन्द्र शाही मुंडा, सचिव अनिल कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष रामसाय मुंडा, सुरेश महतो, जयशंकर पाहन, भुवनेश्वर बेदिया, रामपोदो महतो, सौरव कुमार, संजय नायक, शंकर बैठा, शिवदास गोस्वीम, बिपिन मुंडा, प्रकाश यादव, रंजीत महतो, आशाराम महतो, जीतवाहन महतो, अनुज महतो, प्रवीण महतो आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم