GA4-314340326 रांची-पुरुलिया मार्ग पर भीषण टक्कर; ट्रैक्टर दो फाड़, कार दुकान में घुसी

रांची-पुरुलिया मार्ग पर भीषण टक्कर; ट्रैक्टर दो फाड़, कार दुकान में घुसी

 

फुटपाथ पड़ लगी कंबल दुकान में घुसी कार।
अनूप महतो / सिल्ली (रांची): रांची-पुरुलिया मुख्य सड़क मार्ग पर प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल सिल्ली के समीप शनिवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। एक ट्रैक्टर और स्विफ्ट डिजायर (Swift Dzire) कार की जोरदार भिड़ंत के बाद ट्रैक्टर का इंजन दो फाड़ हो गया। हादसे में कार चालक का संतुलन खो गया, जिससे कार सड़क किनारे तंबू लगाकर कंबल बेच रहे एक दुकान में जा घुसी। गनीमत रही कि दुकानदार बाल-बाल बच गया और एक बड़ा हादसा टल गया।

दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर।
 * दुर्घटना का कारण : बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक साहू पेट्रोल पंप से डीजल भरकर निकल रहा था। इसी क्रम में बंगाल की ओर से आ रही कार और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई।

 * क्षति और घायल : टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर का इंजन दो हिस्सों में टूट गया। कार चालक को सिर में चोट लगी है।

 * ट्रैक्टर मालिक : ट्रैक्टर मालिक की पहचान सिल्ली नीचे टोला निवासी लंबू कोईरी के रूप में हुई है।

कार पर है धनबाद जिले का रजिस्ट्रेशन नंबर।

उधर, मुरी स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला 

मुरी रेलवे स्टेशन स्थित राजकीय जकीय रेल थाना ने रेलवे यार्ड के लाइन नंबर 7 में एक अज्ञात व्यक्ति का कटा हुआ शव बरामद किया है। शव राजकीय रेल थाना परिसर में रखा गया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी इस अज्ञात व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हो, तो वे कृपया उसके परिजनों को सूचित करे और तत्काल राजकीय रेल थाना मुरी में संपर्क करें।



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم