GA4-314340326 20वां चैंपियंस ट्रॉफी: युगांडा के साबिर के 'जादुई खेल' से ब्लैक पैंथर को 4-0 से रौंद चित्तरकोटा FC फाइनल में पहुंचा

20वां चैंपियंस ट्रॉफी: युगांडा के साबिर के 'जादुई खेल' से ब्लैक पैंथर को 4-0 से रौंद चित्तरकोटा FC फाइनल में पहुंचा

  

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेते साबिर।

अनगड़ा (रांची): 20वें चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला चित्तरकोटा एफसी (Chitarkota FC) ने शानदार अंदाज में जीत लिया है। शनिवार को अनगड़ा स्टेडियम में खेले गए एकतरफा मैच में चित्तरकोटा एफसी ने ब्लैक पैंथर माथटोली को 4-0 के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

साबिर का 'जादुई खेल', विदेशियों का दबदबा

चित्तरकोटा की जीत में युगांडा (Uganda) के स्टार खिलाड़ी साबिर का प्रदर्शन निर्णायक रहा। साबिर ने अपनी तेज रफ्तार, बेहतरीन स्किल और सटीक पासिंग से विरोधी टीम के डिफेंडरों को पूरे मैच में लगातार परेशान किया। उनकी कलात्मकता ने ही उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' (Player of the Match) का खिताब दिलाया।

मैच में चित्तरकोटा एफसी की ओर से विदेशी खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला...

 * पहला गोल : मैच के दूसरे मिनट में ही घाना (Ghana) के खिलाड़ी ओटिका ने गोल दागकर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई।

 * दूसरा गोल : 29वें मिनट में साबिर ने एक शानदार गोल किया।

 * तीसरा गोल : 54वें मिनट में लाइबेरिया (Liberia) के खिलाड़ी जोसेफ ने गोल दागकर स्कोर 3-0 कर दिया।

 * चौथा गोल : 66वें मिनट में लक्ष्मीकांत ने गोल करके 4-0 की शानदार जीत सुनिश्चित की।

साबिर को मुख्य अतिथि फाइनेशियल एडवाइजर गोविंद महतो ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार प्रदान किया। विशिष्ट तिथि झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के रांची जिलाध्यक्ष फरीद खान और आजसू नेता वनमाली मंडल थे।

 दूसरा सेफा आज : इन दो टीमों में होगी भिड़ंत

टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफ़ाइनल (Semi-Final) मैच 9 नवंबर को खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले में अंश क्लब कांके का सामना भगत इलेक्ट्रॉनिक्स पारेपाट से होगा। विजेता टीम फाइनल में चित्तरकोटा एफसी से भिड़ेगी।

आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र शाही मुंडा, सचिव अनिल कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष रामसाय मुंडा, समाजसेवी रामानंद बेदिया, रामपोदो महतो, राजू नायक, जलेश महतो, बिगेश्वर महतो, शंकर बैठा, और राजन महतो ने इस सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।




 



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم