GA4-314340326 गिरिडीह में 5 करोड़पति साइबर अपराधी गिरफ्तार, कॉल सेंटर का भंडाफोड़

गिरिडीह में 5 करोड़पति साइबर अपराधी गिरफ्तार, कॉल सेंटर का भंडाफोड़

 

गिरफ्तार साइबर अपराधियों के बारे में जानकारी देते एसपी।
अमित सहाय / गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिला साइबर थाना पुलिस को छापेमारी में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन में पांच ऐसे कुख्यात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो न सिर्फ साइबर अपराध के मास्टरमाइंड हैं, बल्कि सभी करोड़पति भी हैं।

 गुप्त सूचना पर बड़ा एक्शन

गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर, साइबर थाना पुलिस की टीम ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बुच्चा नावाडीह गांव में छापेमारी की। पुलिस ने उस ठिकाने का भंडाफोड़ किया, जहां ये अपराधी बाकायदा कॉल सेंटर चलाकर बड़े पैमाने पर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे।

 गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान

गिरफ्तार किए गए पांच अपराधियों में परवेज, तबरेज, और नियाज़ समेत दो अन्य शामिल हैं। ये सभी साइबर अपराधी देवघर, जामताड़ा और गिरिडीह जिलों के रहने वाले हैं। पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश कर रही थी।

करोड़ों के लेन-देन के मिले साक्ष्य

पुलिस ने इन साइबर अपराधियों के पास से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है, जो उनके बड़े साइबर ठगी रैकेट की पुष्टि करती है:

 * 15 से अधिक मोबाइल फोन

 * आधार कार्ड

 * एटीएम कार्ड

 * पैन कार्ड

 * कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज

जब्त किए गए दस्तावेजों से करोड़ों रुपए के लेनदेन और ठगी के स्पष्ट साक्ष्य मिले हैं। इसके अलावा, अपराधियों के मोबाइल फोन में कई ऐसे जटिल एप्लीकेशन मिले हैं, जिन्हें देखकर पुलिस भी हैरान है।

 'सेफ जोन' में कॉल सेंटर

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक है। दिलचस्प बात यह है कि बुच्चा नावाडीह गांव का यह इलाका पुलिस की नजर में पहले साइबर अपराध का 'हॉटस्पॉट' नहीं था। अपराधियों ने इसी कारण इस गांव को 'सेफ जोन' बनाकर एक घर में कॉल सेंटर स्थापित किया व सुरक्षित तरीके से अपने अपराधों को अंजाम दे रहे थे।

जांच और पूछताछ जारी 

गिरिडीह पुलिस इन अपराधियों से पूछताछ कर रही है ताकि उनके पूरे नेटवर्क और ठगी के तरीकों का खुलासा किया जा सके। जामताड़ा और देवघर पुलिस भी इस मामले में गिरिडीह पुलिस के संपर्क में है।




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم