 |
भूमिपूजन हुआ |
angara(ranchi) दशकों पुरानी मांग बुधवार को पूरा हुआ। गेतलसूद के चापूटोला रोड निर्माग का कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष एतवा उरांव व अनगड़ा प्रमुख दीपा उरांव ने भूमि पूजन कर शुरूआत किया। गेतलसूद-हुंडरू रोड से चापूटोली तक 1.80 किमी लंबी सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से किया जा रहा है। पीसीसी रोड बनाया जाएगा। यह रोड काफी जर्जर था। चापूटोली को जोड़नेवाला यह एकमात्र प्रमुख रोड था। लेकिन रोड के जर्जर होने के कारण इसपर पैदल चलना भी मुश्किल था। बारिश में पूरा रोड कीचड़ खेत में बदल जाता था।
 |
काम शुरू
|
इस रोड के निर्माण को लेकर पिछले छह दशक से भी अधिक समय से मांग की जा रही थी। पिछले साल रोड निर्माण की आधारशिला खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने रखा था। लेकिन एक साल तक काम शुरू नही होने से ग्रामीण मायूस हो गए थे। अपने आप को ठगा महसूस कर रहे थे। विधायक राजेश कच्छप के पहल व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष एतवा उरांव, समाजसेवी अजय साहू, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शिवदास गोस्वामी की सक्रियता से रोड निर्माण शुरू हुआ। रोड निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी है। इस अवसर पर कुलेश्वर मुंडा, अजय उरांव, प्रेम उरांव, रणवीर कुजूर, चन्द्रदीप गाड़ी, रोहित साहू, अरविंद गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.