GA4-314340326 गिरिडीह में ₹45,000 के जाली नोटों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त

गिरिडीह में ₹45,000 के जाली नोटों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते पुलिस अधिकारी।
अमित सहाय / गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले की पुलिस ने जाली नोट खपाने वाले एक सक्रिय गिरोह पर शिकंजा कसते हुए गुरुवार को दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई गिरिडीह के जमुआ थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 45 हजार रुपये के जाली नोट, दो मोबाइल फोन और एक यामाहा FZS मोटरसाइकिल (Yamaha FZS Motorcycle) बरामद की है। हालांकि, गिरोह के दो अन्य सदस्य मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

​गुप्त सूचना पर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

​मिली जानकारी के अनुसार, 15 अक्टूबर की रात लगभग 8 बजे गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक (SP) को सूचना मिली कि जमुआ इलाके में कुछ लोग जाली नोट लेकर घूम रहे हैं और उन्हें बाजार में खपाने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल खोरीमहुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया। इस टीम में जमुआ, धनवार, घोड़थंभा और हिरोडीह थाना के पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम ने देर रात तुरंत कार्रवाई करते हुए चंदा मोड़ के पास नाकाबंदी कर सघन जांच शुरू कर दी।

​नाकाबंदी में दबोचे गए आरोपी

​नाकाबंदी के दौरान, पुलिस टीम ने दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों को संदिग्ध अवस्था में खड़ा देखा। पुलिस की गाड़ी देखते ही सभी युवक भागने लगे। लेकिन, पुलिस के सशस्त्र बल की मुस्तैदी के चलते दो युवकों को मौके पर ही दबोच लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अभिषेक कुमार राणा (पिता सुरेश प्रसाद राणा, ग्राम फुफंदी, थाना बेगाबाद) और नितीन कुमार (पिता हरि मंडल, ग्राम बेरिया, थाना हिरोडीह) के रूप में हुई है।

​जाली नोटों का जखीरा बरामद

​तलाशी के दौरान, पुलिस ने आरोपी अभिषेक कुमार राणा के पास से 45 हजार रुपये के जाली नोटों की एक गड्डी और एक मोबाइल फोन बरामद किया। नितीन कुमार से भी एक मोबाइल जब्त किया गया। जब्त की गई यामाहा एफजेडएस मोटरसाइकिल (Yamaha FZS) भी गिरोह के अवैध काम में इस्तेमाल की जा रही थी। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अपने फरार साथियों योगेश मंडल और राज उर्फ राजेश मंडल के साथ मिलकर अलग-अलग जगहों पर इन नकली नोटों को खपाने का काम करते थे।

​BNS की धाराओं में मामला दर्ज

​गिरिडीह पुलिस ने बरामद सामानों को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जमुआ थाना में कांड संख्या 244/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(2)/ 178(1)/ 179/ 180/ 03(05) के तहत पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल, घोड़थंभा ओपी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल, हिरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्रा समेत कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। 




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने