GA4-314340326 कांके पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार, सात बाइक बरामद

कांके पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार, सात बाइक बरामद

फोटो: प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर। KANKE NEWS, (RANCHI)। राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र में एक चोर सहित सात चोरी गए बाइक को बरामद किया गया है। एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर कांके थाना क्षेत्र से चोरी गई बाइकों की बरामदगी के लिए ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। कांके पुलिस ने 17 अक्टूबर को लॉ यूनिवर्सिटी के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को पकड़ा। उसके पास से होचर रिंग रोड शराब दुकान के पास से 14 अक्टूबर को चोरी गई बाईक संख्या जेएच01ईएस 2916 को बरामद किया गया। पूछताछ में पकड़े गए युवक तनवीर अंसारी पिता जमीर अंसारी ग्राम हुसीर थाना कांके, रांची ने बताया कि 12 अक्टूबर को बुकरु के एक घर के सामने से भी उसने सुपर स्पलेंडर बाइक की चोरी की थी। ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने कांके थाना में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि तनवीर से पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसका चार लोगों का गिरोह है। वे लोग बाइक चोरी कर राज्य के अलग- अलग जिलों तथा ग्रामणी क्षेत्रों में बेच देते हैं। उसकी निशानदेही पर पुलिस दल जिसमें डीएसपी अमर कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर प्रकाश रजक, सब इंस्पेक्टर कफील अहमद, राजकुमार तिग्गा, प्रवीण रजक, अरविंद कुमार तथा सतीश कुमार शामिल हैं, के द्वारा कुल सात चोरी के बाइक बरामद किए गए हैं। ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि तनवीर अंसारी के सहयोगियों में साहिल और समाउल हुसीर तथा चरकु इरबा के निवासी हैं । साहिल को कुछ दिनों पहले ही कांके पुलिस ने घर में घुस कर चोरी करने को लेकर दर्ज कांड संख्या 256/25 में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। समाउल और चरकु भी जेल में बंद हैं। ग्रामीण एसपी ने बताया कि यह गिरोह चोरी के बाद बाइक में अंकित चेसिस नंबर को मिटा कर नया नंबर पंच करवा कर बेच देता था। बरामद गाड़ियों में एक यामहा, एक पैशन प्रो, एक सुपर स्पलेंडर, तीन हीरो स्पलेंडर प्लस तथा एक हीरो होंडा बाईक शामिल हैं।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم