![]() |
| फायरिंग करने के बाद बाइक पर बैठ कर भागता नाबालिग। |
टोल प्लाजा पर क्यों मचा बवाल?
बताया जा रहा है कि कुलगो टोल प्लाजा के पास कुछ युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। यह विवाद इतना बढ़ा कि इसमें शामिल एक नाबालिग ने फौरन 7.65 बोर की पिस्टल निकाल ली और सरेआम फायरिंग कर दहशत फैला दी। पिस्टल देखकर लोगों में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई।
एसडीपीओ के नेतृत्व में कार्रवाई, हथियार बरामद
डुमरी एसडीपीओ (SDPO Dumri) के नेतृत्व में पुलिस दल तुरंत मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए नाबालिग को हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि विवाद के दौरान नाबालिग ने एक राउंड गोली भी चलाई थी।
पुलिस ने नाबालिग के पास से 7.65 बोर की पिस्टल, एक जिंदा कारतूस (Live Cartridge) और एक खाली खोखा (Empty Shell) बरामद किया है। एसडीपीओ ने बताया कि नाबालिग पिछले कुछ दिनों से यह अवैध हथियार (Illegal Weapon) लेकर घूम रहा था और विवाद में आकर उसने गोली चला दी।
पुलिस कर रही है गहन जांच
यह पूरी घटना इलाके में सनसनी बनी हुई है। पुलिस अब इस बात की गहन जांच कर रही है कि आखिर यह नाबालिग इतनी आसानी से खतरनाक हथियार कहां से लाया? और इस पूरी घटना में उसके साथ कौन-कौन शामिल थे? पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.