GA4-314340326 देवघर में बना है संताल परगना का सबसे महंगा पंडाल

देवघर में बना है संताल परगना का सबसे महंगा पंडाल

 भव्य पंडाल का डॉ. सुनील खवाड़े ने किया उद्घाटन 

बिलासी टाउन में बना भव्य पूजा पंडाल।
Deoghar : शहर के अपर बिलासी पूजा समिति के पंडाल का उदघाटन शनिवार को समिति के संरक्षक सह वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. सुनील खवाड़े ने किया। उद्घाटन के साथ ही मां का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. सुनील खवाड़े ने बताया कि यह पंडाल संताल परगना प्रमंडल का सबसे बड़ा और महंगा पंडाल है। पंडाल और पूजा का संपूर्ण खर्च करीब सवा करोड़ के आसपास है। पंडाल की भव्यता दूर से दिखाई देती है। दूर-दूर से लोग इसे देखने आ रहे हैं। राजस्थान के राज दरबार की थीम पर पंडाल का निर्माण बंगाल के कारीगरों ने राजेश श्रृंगारी के मार्ग दर्शन में किया है। इसे बनने में एक माह से अधिक का समय लगा है। पिछले तीन साल से अपर बिलासी टाउन पूजा समिति का पंडाल सर्वश्रेष्ठ होता आ रहा है। आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई है। पंडाल निर्माण के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि इसमें प्रयुक्त होने वाले मैटेरियल इको फ्रेंडली हो। साथ ही पंडाल में सुरक्षा के सारे उपाय किए गए हैं। जगह-जगह अग्निशामक यंत्र लगाए गए हैं। सुरक्षा को लेकर 28 गार्ड और चप्प-चप्पे में सीसीटीवी लगाया गया है।  
फीता काट कर पंडाल का उद्घाटन करते डॉ. सुनील खवाड़े।

रोजाना प्रसाद का होगा वितरण

उन्होंने बताया कि रोजाना प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। बच्चों के लिए झूला और पार्किंग की भी अलग से व्यवस्था की गई है। सेल्फी जोन से भक्त पंडाल के साथ अपनी फोटो और वीडियो ले सकेंगे। पंडाल में बुजुर्गों के बैठने के लिए लाउंज बनाया गया है। जगह-जगह बड़े स्क्रीन लगाए जायेंगे ताकि श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो। तीन अक्टूबर को विसर्जन होगा। उदघाटन के मौके पर रामेश्वर चक्रवर्ती, आजाद पाठक, अमियांशु दत्त द्वारी, शेष नाथ झा, प्रेमनाथ खवाड़े, मुकेश टोनी, अर्णव बोस, बाबन चक्रवर्ती, मनोज खवाड़े, राजू झा, अनुज चंदन, कौशल सिंह, गौरव, अमित जेजवाड़े, बिट्टू,  आशीष झा,  नवीन शर्मा,  प्रकाश भारद्वाज,  उमेश मिश्रा,  संतोष कुमार,  राजकुमार,  मन्नू, बापी मौजूद थे। पूजा समिति के मुख्य संरक्षक डॉ सुनील खवाड़े है, जबकि संरक्षक कालीनाथ खवाड़े, रामेश्वर चक्रवर्ती। वहीं अध्यक्ष संजयानन्द झा, महासचिव अपूर्वानंद झा, कोषाध्यक्ष शेष नाथ झा एवं मुकेश टोनी और मुख्य पुजारी अमियांशु दत्त द्वारी हैं।




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने