GA4-314340326 35 प्लस फुटबाल टुर्नामेंट ईद पाहनटोली ने जीता

35 प्लस फुटबाल टुर्नामेंट ईद पाहनटोली ने जीता

angara(ranchi)  ईद पाहनटोली मैदान में सोमवार को आयोजित एकदिवसीय 35 प्लस फुटबॉल टूर्नामेंट को ईद पाहनटोली ने जीत लिया। इसमें 35 वर्ष उम्र से अधिक के खिलाड़ी शामिल हुए। खिताबी मुकाबले में ईद पाहनटोली ने नगड़ाबेड़ा की टीम को पेनाल्टी शूट आउट में 3-2 गोल से हराया। दोनों टीमों को पुरस्कार स्वरूप एक एक खस्सी प्रदान किया गया पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान पारसनाथ भोगता, हरातू मुखिया राजेन्द्र बेदिया व विधायक प्रतिनिधि श्रवण कुमार मुडा ने किया। इस अवसर पर राजेश पाहन, ग्रामप्रधान शिवधर रजवार, समाजसेवी प्रकाश यादव, सिकन्दर रजवार, राहुल मुंडा, जगदीश मुंडा, मनोज पाहन, चमरू बेदिया, दूतीलाल बेदिया आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने