GA4-314340326 कुरमी समाज ने मनाया काला दिवस, सत्तर सालों से हो रहा कुरमी जाति के साथ अन्याय

कुरमी समाज ने मनाया काला दिवस, सत्तर सालों से हो रहा कुरमी जाति के साथ अन्याय

काला दिवस मनाते कुरमी समाज के लोग
angara(ranchi) कुरमी समाज के लोगों ने शनिवार को काला दिवस मनाया। सालहन मैदान में आयोजित काला दिवस में कुरमी समाज के साथ हुए अन्याय को स्मरण किया गया। इसका नेतृत्व युवा समाजसेवी बसंत चौधरी कर रहे थे। काला झंडा लेकर विरोध जताया। बसंत चौधरी ने बताया कि सत्तर साल पूर्व आज ही के दिन 6 सितंबर 1950 को कुरमी जाति को अजजा की सूची से षडयंत्र करके बाहर किया गया था। आज तक कुरमी समाज इस षडयंत्र का शिकार हो रही है। एक तरफ तो हमारी जमीन को सीएनटी में रखा गया लेकिन राजनैतिक अधिकार से वंचित करने के लिए पेशा कानून से बाहर कर दिया है। अब कुरमी समाज जाग गया है। कुरमी जाति को अजजा सूची में डालने को लेकर जनआंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर इन्द्रनाथ महतो, सहरनाथ महतो, मनोज महतो, अमर महतो, जय महतो, केदार महतो, रमेश महतो, रोशन महतो, अनिल महतो, संतोष महतो, उपेन महतो, राजेश महतो, श्रवण महतो, मनाराम महतो, लखीराम महतो, सुरेश महतो, दिनेश महतो, अजय महतो, कंदरु महतो, दिलीप महतो आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم