angara(ranchi) उषा मार्टिन विवि के फिजियोथेरेपी विभाग ने शुक्रवार को फिजियो फेस्ट फूड, मर्चेंडाइज और हैंडमेड स्टॉल्स के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन किया। उदघाटन प्रो वाइस चांसलर प्रो मिलिंद, रजिस्ट्रार डॉ शिव प्रताप वर्मा, कैंपस निदेशक डॉ अनिल कुमार मिश्रा और फिजियोथेरेपी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ आकांक्षा आनंद सक्सेना ने संयुक्त रूप से किया। फेस्ट में छात्रों द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रकार के स्टॉल में मर्चेंडाइज, हस्तनिर्मित शिल्प और स्वादिष्ट भोजन आकर्षण का केंद्र रहे। आर्टिफिशियल ज्वेलरी, हैंडमेड कैंडल्स और क्रोशिया आइटम्स से लेकर लजीज़ स्ट्रीट फूड तक, विविधता ने छात्रों की रचनात्मकता और उद्यमशीलता को प्रदर्शित किया। पदाधिकारियों ने बताया कि कई प्रदर्शनों में झारखंड की सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिली साथ ही परंपरा, स्थिरता और नवाचार का उत्सव मनाने का अवसर भी मिला ।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.