Deoghar : शहर के बंधा मोहल्ला में पुराने जमीन विवाद को लेकर हुए हमले में गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, दो अपराधियों ने स्थानीय निवासी मन्नू राय पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में मन्नू राय को दो गोलियां लगी हैं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।स्थानीय लोगों ने बताया कि मन्नू राय का कई दिनों से एक पुराने जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों के साथ तनाव चल रहा था। इसी रंजिश के कारण बुधवार को अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में भर्ती मन्नू राय।
अपराधियों की पहचान करने में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा कर अपराधियों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर हमलावरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।इस गोलीकांड से बंधा मोहल्ला के लोग दहशत में हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है और जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.