GA4-314340326 बेदिया समाज ने अपनी परम्परा और संस्कृति को बचाने का किया आह्वान

बेदिया समाज ने अपनी परम्परा और संस्कृति को बचाने का किया आह्वान

angara(ranchi)  बेदिया समाज की बैठक रविवार को भूसूर जंगल के समीप हुआ। अध्यक्षता समाज के बुधराम बेदिया ने किया। बैठक में समाज की परम्परा,रीति- रिवाज और संस्कृति को बचाने पर चिंतन और विचार किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री देवकुमार धान उपस्थित थे। बुधराम बेदिया ने बताया कि वर्ष 2027 में जाति जनगणना में बेदिया समाज को भी सरना धर्म कोड में शामिल करने की मांग की गई। बेदिया जाति के धर्म, शादी- व्याह,पूजा विधि व समाजिक व्यवस्था को कायम रखने पर जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त आदिवासी समुदाय की पहचान पाहन प्रथा, परगनैत,पूजारी, महतो, गोड़ाईत, फूलसुसारी जैसे पहचान को संरक्षित करना है। इस दौरान आदिवासी स्वयंसेवक के सदस्यों का चुनाव किया गया। मौके पर बुधेश्वर बेदिया, एतवा बेदिया, हीरालाल बेदिया, गोंदा बेदिया, रामदास बेदिया, सावना बेदिया, संजय बेदिया, किशोर बेदिया, आनंद बेदिया, रामलखन बेदिया, बैजनाथ बेदिया, सुनील बेदिया, सोहरैया बेदिया, मनमोहन बेदिया, धनराज बेदिया,रमेश बेदिया, विनय बेदिया आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने