GA4-314340326 54वां बिरसा उरांव मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट की विजेता बनी बड़कुंबा

54वां बिरसा उरांव मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट की विजेता बनी बड़कुंबा

विजेता टीम को पुरस्कृत करते राजेन्द्र शाही मुंडा
angara(ranchi)  तीन दिवसीय 54वां बिरसा उरांव मेमोरियल फुटबाल टुर्नामेंट को बड़कुंबा की टीम ने जीत लिया। गुरुवार को जोन्हा के अमरू मैदान में खेले गये खिताबी मुकाबले में बड़कुंबा ने नामकुम पाहनटोली को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 गोल से हराया। टुर्नामेंट का आयोजन प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के मौके गौतम बुद्धा युवा क्लब के द्वारा पिछले 54 सालों से हो रहा है। तीसरे स्थान पर चतरा व चौथे स्थान पर गाड़ी गांव की टीम रही। मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा व विशिष्ठ अतिथि सिल्ली प्रमुख जितेन्द्र बड़ाईक ने पुरस्कार वितरण किया। विजेता टीम को पन्द्रह हजार नकद, एक खस्सी, उपविजेता टीम को दस हजार नकद, एक खस्सी व तीसरे, चौथे स्थान की टीम को एक एक खस्सी पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। नामकुम के  अमन गाड़ी को प्लेयर आफ टुर्नामेंट का पुरस्कार मिला। राजेन्द्र शाही मुंडा ने कहा की पिछले 54 सालों से लगातार इस तरह का आयोजन ग्रामीणों की फुटबाल के प्रति दिवानगी को दर्शाता है। फुटबाल के कारण ही इस क्षेत्र से काफी संख्या में प्रतिवर्ष सैनिक व अर्द्धसैनिक बल के जवान पैदा हो रहे है। यहां के लोग खेलकूद के प्रति काफी जागरूक है। इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है। आयोजन को सफल बनाने में मुखिया गुड़ीडीह विजय उरांव, खेल प्रभारी शशिप्रकाश लिंडा, उपप्रभारी मुन्ना उरांव, अध्यक्ष राजकिशन टोप्पो, उपाध्यक्ष देवाशीष महतो, सचिव विपिन उरांव, विवेक उरांव, कोषाध्यक्ष सुनील उरांव, दीपक उरांव, पंसस तन्नू कच्छप, ग्रामप्रधान भीमसिंह मुंडा, आलोक उरांव, चरण उरांव, चुमना उरांव, सुरेश उरांव, अरूण मुंडा, नागेन्द्र महतो, हरेन महतो, अजय नायक आदि का योगदान रहा। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم