GA4-314340326 गेतलसूद में बनाया सुरेश्वर धाम का प्रारूप पंडाल, उमड़ी भीड़

गेतलसूद में बनाया सुरेश्वर धाम का प्रारूप पंडाल, उमड़ी भीड़

angara(ranchi)  गेतलसूद बस्ती में प्रतिमा स्थापित कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। पंडाल का प्रारूप सुरेश्वर धाम चुटिया का बनाया गया था। आसपास के काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने व पंडाल देखने पहुंचे। पूजा के आयोजन में बिगू लोहरा, ग्राम प्रधान जितेन्द्र उरांव, संजय नायक, बल्ले लोहरा, सुकरा लोहरा, किशुन मुण्डा, राजेश लोहरा, मंशु मुण्डा, लखीन्द्र मुण्डा, संदीप लोहरा, विक्की लोहरा, कुलदीप लोहरा का योगदान रहा।  

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم