Angara(ranchi) उत्क्रमित उच्च विद्यालय टाटीसिंगारी में लगे सोलर पैनल की 49 बैटरी चोरी हो गई है। इस मामले में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यपक मो. मुख्तार ने सिकिदिरी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। सोलर बिजली के लिए स्कूल में कुल 60 बैटरी लगी हुई थी, जिसमें 49 बैटरी की चोरी हो गई। पूरा स्कूल इसी सोलर एनर्जी से चलता था। बैटरी चोरी होने से आनलाइन शैक्षणिक गतिविधि प्रभावित हो गई। बताया जाता है कि चोरी की घटना 15 सितंबर की रात में हुई है। ज्ञात हो कि 3 सितंबर को सिंगारी के बीएसएनएल मोबाइल टावर में लगे सोलर पैनल की 47 बैटरी चोरी हो गई थी। दोनों घटनास्थल की दूरी मात्र दो किमी है। सूत्रों ने बताया कि सिकिदिरी थाना क्षेत्र में हाल के समय में एक बैटरी चोर गिरोह सक्रिय है। एक पखवाड़ा के लगातार दो बैटरी चोरी की घटना होने से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं और असुरक्षित महसूस कर रहे है। सिकिदिरी थाने की पुलिस भी इन चोरी की घटनाओं का उदभेदन करने में असफल रही है। क्षेत्र के कई स्कूलों में सोलर पैनल लगे हुए हैं। इन स्कूलों में लगे सोलर पैनल की सुरक्षा को लेकर ग्रामीण चिंतित हैं। ग्रामीणों का आरोप है इस क्षेत्र में पुलिस गश्त भी नहीं लगाती है। इससे चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है। इधर सिकिदिरी थाना प्रभारी सचिन मिश्रा ने बताया कि दोनों बैटरी चोरी की घटना में टेकनिकल सेल की मदद ली जा रही है। प्रयास है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.