 |
तीन गेट खोलकर बहाया जा रहा पानी |
अनिल कुमार चौधरी/ angara(ranchi) गेतलसूद डैम में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण शनिवार को तीन रेडियल गेट खोलकर पानी बहाया जा रहा है। दोपहर साढ़े तीन बजे गेट नंबर 3 और 5 को खोला गया। जबकी शुक्रवार की रात दो बजे रेडियल गेट नंबर 4 को खोलकर पानी बहाया जा रहा है। तीनों गेट को छह-छह ईंच खोला गया है। डैम का जलस्तर वर्तमान में 33.60 फीट है। जिस तेजी से डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है शाम तक अन्य गेट को भी खोलकर पानी बहाया जा सकता है। बारिश के इस मौसम में चौथी बार रेडियल गेट खोलकर पानी बहाया जा रहा है। इससे पूर्व 24 जुलाई को रेडियल गेट खोलकर पानी बहाया जा रहा था। एक सप्ताह तक गेट खुला हुआ था। जबकी 18 जुलाई को ही पिछले एक माह से खोला गया तीन रेडियल गेट को बंद किया गया था। इससे पूर्व 19 जून को गेतलसूद डैम का रेडियल गेट को खोला गया था। कुछ दिन एक गेट तो कुछ दिन बाद तीन रेडियल गेट को खोला गया था। मालूम हो कि फरवरी माह से ब्रेक डाउन के कारण सिकिदिरी हाइडल पावर प्लांट से बिजली का उत्पादन बंद है। सिकिदिरी स्थित पावर प्लांट एक के पेन स्टोक का ट्रेस रेक टूट गया है। जिस कारण गेतलसूद केनाल से पानी सिकिदिरी हाइडल पावर प्लांट के लिए पानी की सप्लाई बंद है। पेयजल आपूर्ति के लिए जितना पानी की सप्लाई हो सकती थी वह जारी है। लेकिन एक माह के दौरान प्रतिदिन हो रही वर्षा से गेतलसूद डैम पानी से लबालब भरा हुआ है। बिजली उत्पादन बंद है। इन्ही कारणों से रेडियल गेट खोलकर पानी को बहाया जा रहा है। इधर 15 जून से ही डैम का दोनों स्लूइस गेट खुला हुआ है। इससे लगातार डैम में जमा गाद व पानी बहाया जा रहा है। सिंचाई विभाग के एक कर्मी ने बताया कि स्लूइस गेट का डिजाइन गाद की सफाई के लिए किया गया है। पिछले दो सालों से स्लूइस गेट से काफी मात्रा में गाद की सफाई होती रही है। स्लूइस गेट के खोले जाने से एक माह तक लगातार काला बदबूदार पानी प्रवाहित हो रही थी। लेकिन पिछले एक माह से स्लूइस गेट से स्वच्छ पानी निकल रहा है। स्लूइस गेट काफी हद तक गाद की सफाई करने में सफल रहा है। स्लूइस गेट के कारण ही इस वर्षा के प्रारंभिक महीनों में ही 32 फीट तक पानी का स्टोर संभव हो पाया है।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.