GA4-314340326 उषा मार्टिन विश्वविद्यालय में नवागंतुक छात्रों के लिए चारदिवसीय ‘दीक्षारंभ’ शुरू

उषा मार्टिन विश्वविद्यालय में नवागंतुक छात्रों के लिए चारदिवसीय ‘दीक्षारंभ’ शुरू

angara(ranchi)  उषा मार्टिन विश्वविद्यालय में सोमवार से चार दिवसीय ‘दीक्षारंभ’ (छात्र अभिमुखीकरण) शुरू हुआ। 14 अगस्त को इसका समापन होगा। दीक्षारंभ का उद्देश्य छात्रों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, संस्कृति, सुविधाओं और मूल्यों से परिचित कराना है। इसका आयोजन फार्मेसी विभाग, स्कूल ऑफ फार्मेसी, फिजियोथेरेपी विभाग तथा नर्सिंग स्कूल के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने किया। उदघाटन दीप प्रज्जवलित कर वीसी प्रो. मधुलिका कौशिक, वाईस चांसलर प्रो. मिलिंद, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार मिश्रा व डीन एकेडमिक्स प्रो. बीएन सिन्हा, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. जयंतिका पाल ने किया। संचालन डा. रूपा ने किया। प्रो. मधुलिका कौशिक ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की दृष्टि, उत्कृष्टता और छात्र-केंद्रित पहलुओं से अवगत कराया। पहले दिन सभी विभागाध्यक्षों, कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन और डीन का परिचय कराया गया। विद्यार्थियों और अभिभावकों के साथ प्रश्नोत्तर सत्र हुआ और राष्ट्रीय गान के साथ दिन का समापन हुआ। अगले तीन दिनों में शारीरिक प्रशिक्षण, योग सत्र, ईआरपी प्रणाली की जानकारी, पुस्तकालय परिचय, खेल गतिविधियां, यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज़ (यूएचवी) तथा प्लेसमेंट संबंधी मार्गदर्शन होगा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने