औषधीय पौधों की खेती के क्षेत्र में काम कर रहे केसरी दंपती
 |
सौरभ केसरी और रजनी केसरी। |
Deoghar: शहर के पुरनदाहा निवासी सौरभ केसरी और उनकी पत्नी रजनी केसरी 15 अगस्त को लालकिला में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के स्पेशल गेस्ट होंगे। भारत सरकार ने केसरी दंपती को इसका आमंत्रण भेजा है। सौरभ केसरी और उनका परिवार पिछले 100 वर्ष से अधिक समय से औषधीय पौधों के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और आयुर्वेद तथा पांरपरिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसी आधार पर केसरी दंपती का स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्पेशल गेस्ट के तौर पर चयन हुआ है। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अंतर्गत नेशनल मेडिसिनल प्लांट्स बोर्ड की ओर से राज्य के कुल पांच लोगों का चयन स्वतंत्रता दिवस समारोह के स्पेशल गेस्ट के रूप में हुआ है, जिसमें सौरभ केसरी और उनकी पत्नी रजनी केसरी के नाम भी शामिल हैं। केसरी दंपती कहते हैं कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की ओर से भेजा गया आमंत्रण पूरे परिवार, समाज और देवघर के लिए गौरव की बात है। बता दें कि सौरभ और उनका परिवार विगत कई वर्षों से नेशनल मेडिसिनल प्लांट्स बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो में कालमेघ, कौंच, वन तुलसा जैसे औषधीय पौधे, फसल, बीजों की खेती और विपणन के प्रति किसानों को जागरूक कर रहे हैं।
औषधीय पौधे, फसल, बीज को बढ़ावा दे रहे सौरभ
सौरभ और उनका परिवार विगत करीब 112 वर्षों से अपने और नेशनल मेडिसिनल प्लांट्स बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो में कालमेघ, कौंच, वन तुलसा इत्यादि औषधीय पौधे, फसल, बीजों की खेती और विपणन के प्रति किसानों को जागरूक कर रहे हैं। ताकि किसानों की आमदनी बढ़े एवं झारखंड से पलायन रुके। आयुर्वेद औषधीय पौधे, फसल, बीज एवं पांरपरिक चिकित्सा और उनसे जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने के समर्पित कार्यो के सम्मान स्वरुप उन्हें स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 में नई दिल्ली के लाल किले में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल होने का गौरव प्राप्त हो रहा है।
भारत का भेजा निमंत्रण पत्र
Saurabh and Rajni Kesari of Deoghar will be the special guests of Independence Day celebrations, Government of India has sent the invitation
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.