GA4-314340326 एसएसबी के मोबाइल प्रशिक्षण शुरू, तीस युवा ले रहे प्रशिक्षण

एसएसबी के मोबाइल प्रशिक्षण शुरू, तीस युवा ले रहे प्रशिक्षण

angara(ranchi)  सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) की 26वीं वाहिनी अनगड़ा के द्वारा शनिवार से उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मातकमडीह में बीस दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसका उदघाटन उप कमांडेंट शक्ति सिंह ने किया। प्रशिक्षण 18 सितम्बर तक चलेगा। तीस युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उप कमांडेंट शक्ति सिंह ने कहा कि मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण केवल तकनीकी शिक्षा नहीं है, बल्कि युवाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने का एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने कहा, “आज मोबाइल फोन हर घर की जरूरत बन चुका है। उसकी मरम्मत से जुड़ा कौशल न केवल व्यक्तिगत जीवन में सहायक होगा, बल्कि युवाओं को स्थायी आजीविका का साधन भी प्रदान करेगा।” उद्घाटन समारोह में आयकर विभाग के अधिकारी सिद्धार्थ पांडे, चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, भारतीय स्टेट बैंक कांड्रा शाखा प्रबंधक बंकिम चंद्र, प्रधानाध्यापक विकास चंद्र मंडल, कोलफेड फैक्ट्री प्रबंधक सुनील कुमार महतो, धुनाडुंग पंचायत मुखिया बुधेश्वर सरदार, मातकमडीह पंचायत मुखिया सुभल मांझी, ग्राम प्रधान गोलक बिहारी महतो उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم