GA4-314340326 Deoghar : पुराने सदर अस्पताल में मोतियाबिंद का मुफ्त इलाज और ऑपरेशन शुरू

Deoghar : पुराने सदर अस्पताल में मोतियाबिंद का मुफ्त इलाज और ऑपरेशन शुरू

महिला मरीज की आंख जांच करते डॉक्टर।
Deoghar: देवघर शहर के टावर चौक स्थित पुराने सदर अस्पताल परिसर स्थित आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद का मुफ्त इलाज और ऑपरेशन शुरू हो गया है। काफी दिनों से अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन और इलाज बंद था। लेकिन अब गरीब, असहाय और जरूरतमंदों के लिए देवघर के पुराने सदर अस्पताल में मोतियाबिंद का मुफ्त इलाज और ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। फिलहाल नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मृणाल सिंह और उनकी टीम मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर रही है। उन्होंने बताया कि काफी दिनों से मोतियाबिंद का ऑपरेशन यहां पर बंद था, जो एक बार फिर से शुरू हो गया है। ज्यादा से ज्यादा लोग जिन्हें आंख से जुड़ी समस्या हैं वे पुराने सदर अस्पताल में आकर और अपना इलाज निःशुल्क करवा सकते हैं। यहां पर किसी भी तरह का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है। इलाज, ऑपरेशन से लेकर सबकुछ मुफ्त है।



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم