Silli (Ranchi): स्थानीय विधायक अमित महतो ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रावर को सिल्ली स्थित झामुमो के प्रधान कार्यालय में आयोजित समारोह में शिरकत की। उनकी उपस्थिति में जिला परिषद की सदस्य लक्ष्मी देवी ने ध्वजारोहण किया। अपने संबोधन में विधायक अमित महतो ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। हम पूरे देश व प्रदेश में अपना त्योहार पूरी भव्यता के साथ मना रहे हैं। हमें विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश होने का गौरव प्राप्त है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में ही व्यक्ति खुलकर जी सकता है।राष्ट्रध्वज को सलामी देते जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी देवी, विधायक अमित महतो व अन्य।
तिरंगे को सलामी देते विधायक अमित महतो।
सिल्ली थाना में प्रभारी दिनेश ठाकुर ने राष्ट्रध्वज को दी सलामी
सिल्ली थाना परिसर में प्रभारी दिनेश ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। पुलिस बल के जवानों ने थाना प्रभारी के साथ तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर प्रखंड विकास पदा धिकारी अनिल कुमार, अंचलधिकारी अरुणिमा एक्का, मातृछाया नर्सिंग होम के निर्देशक विष्णुचरण महतो, पंचायत प्रतिनिधि समेत क्षेत्र के कई लोग उपस्थित हुए। सभी ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया।
Independence Day celebrations in Silli, tricolour waving everywhere
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.