angara(ranchi) जशपुरिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जशपुरिया बीएड कॉलेज प्रांगण में मुख्य अतिथि संस्थापक जैलेन्द्र कुमार ने जशपुरिया पब्लिक स्कूल की यूकेजी कक्षा की छात्रा आकृति बड़ाइक के साथ संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। मौके पर जशपुरिया पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने आकर्षक परेड व देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य की प्रस्तुति दी। अन्य अतिथियों में भाजपा नेता संजय नायक, सीताराम मुंडा, पंसस दिलीप बेदिया, कपिल बड़ाईक, प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, बिगेश्वर महतो, नरेश साहू, गोविन्द महतो, दिलीप मिर्धा, भीम महतो थे। बीएड सत्र 2023–25 के प्रशिक्षु अलोक राज बैठा के नेतृत्व में आयुष, जमुना, शोभा, उज्ज्वल, सुषमा, अमित, अक्षय, दिवाकर, सिमोन, कमल, कनक, अरबिंद, समीर आदि ने "ऑपरेशन सिंदूर" थीम पर भव्य सजावट किया जो विशेष आकर्षण बना रहा। मंच संचालन श्रेय मुण्डा एवं सूरज मुण्डा ने किया, जिसमें शिक्षक बीरेंद्र यादव और देव नारायण साहू ने सहयोग प्रदान किया। अवसर पर प्रवीण सिंह कुशवाहा, सजीब कुमार, प्रभा हेनरी, रीमा उपासना कच्छप, शीतल कुमारी, सरिता कुमारी, विभा कुमारी, महफूज अंसारी, रश्मि कुमारी, रोहित कुमार महतो, रवि कुमार, बिरेन्द्र हज़ाम, फूलो देवी, अनन्या बड़ाइक, देव नारायण साहू, बसंती बड़ाईक, प्रियंका बड़ाईक, प्रीति बड़ाईक, स्वेता बड़ाईक, नीतू प्रिया एक्का, मल्लिका कुमारी, रश्मि सिंह मुंडा, बीरेंद्र कुमार यादव, संध्या कुमारी, नाजिर खान, मनोहर सिंह, कलिजन करमाली, काजल गोस्वामी सहित अन्य शामिल थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.