GA4-314340326 जज्बा: सिस्टम से हारकर ग्रामीणों ने श्रमदान से किया रोड का मरम्मत

जज्बा: सिस्टम से हारकर ग्रामीणों ने श्रमदान से किया रोड का मरम्मत

श्रमदान करते ग्रामीण
angara(ranchi) आखिरकार ग्रामीणों ने सिस्टम से हारकर शुक्रवार को श्रमदान से एक किमी लंबी सड़क का मरम्मत कर दिया। रांची-मुरी मार्ग से गोंदलीपोखर तालाब से झटनीटुंगरी जानेवाले जर्जर रोड को पानी टंकी तक मरम्मत कराया। इसका नेतृत्व भाजपा के अनगड़ा मंडल महामत्री राजेन्द्र महतो कर रहे थे। राजेन्द्र महतो ने बताया कि उक्त् रोड में तालाब से पानी टंकी तक रोड काफी जर्जर हो गया था। जगह जगह बड़ा बड़ा गढडा हो गया था, जिसमें सालोंभर जलजमाव रहता था। इस रोड को पैदल पार करना मुश्किल था। बाइक सवार जलजमाव के कारण बने गडढे में गिरकर हमेशा दुर्घटना का शिकार हो रहे थे। इस रोड को बनाने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन सब व्यर्थ रहा। थक हारकर आज श्रमदान से रोड को रिपेयर करके चलने लायक बना दिया गया।     

 श्रमदान के साथ किया 25 हजार रूपया इकटठा

एक सप्ताह पहले ही गांव में श्रमदान से रोड बनाने की मुनादी पिटवा दी गई थी। झटनीटुंगरी जाने का यह एकमात्र रोड है। प्रतिदिन इस रोड से एक हजार से अधिक लोगों का आवागमन है। सक्षम लोगों से आर्थिक सहयोग लिया गया। जो आर्थिक सहयोग नही कर सकते उनसे श्रमदान कराया गया। करीब पचीस हजार रूपया इकटठा किया गया। राजेन्द्र महतो बताते है सभी कुछ सामूहिक सोच व पारदर्शिता के साथ हुआ। आज सुबह में ग्रामीण महिला-पुरूष अपने अपने हाथों में कुदाल, गैती, कड़ाही, साबल आदि लेकर श्रमदान करने पहुंचे। मेटल को बिछाकर उसके उपर जेएसबी बिछाया गया। इसके बाद पानी निकासी की व्यवस्था की गई। पांच घंटे के श्रमदान के बाद रोड को चलने लायक बना दिया गया। गौरतलब बात तो यह रही श्रमदान के बाद सभी ने सामूहिक भोज किया। श्रमदान करनेवालों में छाटेलाल महतो, राजेश महतो, सेवाराम महतो, गणेश महतो आदि शामिल थे।     

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم