* 4 से 5 अगस्त तक राज्य सरकार के सारे कार्यलय बंद रहेंगे
* 4 से 6 अगस्त तक राज्य में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे
* तीनों तक कोई राजकीय समारोह का आयोजन नहीं होगा
![]() |
शिबू सोरेन (फाइल फोटो) |
सीएम का एक्स पर पोस्ट
दिशोम गुरु के बारे में जानिए...
शिबू सोरेन का जन्म 11 जनवरी 1944 को तत्कालीन हजारीबाग जिले के गोला प्रखंड अंतर्गत नेमरा (Nemra) गांव के एक संथाली आदिवासी परिवार में हुआ था। उन्होंने मैट्रिक तक की पढ़ाई वर्तमान के रामगढ़ जिले में पूरी की। 18 वर्ष की उम्र में उन्होंने संथाल नौजवान संघ की स्थापना की, और बाद में जमीन एवं जनजातीय अधिकारों की रक्षा को लेकर आंदोलन किया। 1972–73 में A.K Roy और Binod Bihari Mahato के साथ मिलकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha (JMM) की स्थापना की। इसके बाद उन्होंने अलग झारखंड राज्य के गठन के लिए आंदोलन का नेतृत्व किया। 1987 में JMM के अध्यक्ष बने और अप्रैल 2025 तक इस पद पर लगभग 38 साल तक बने रहे। बाद में वे ‘Founding Patron’ बने और पार्टी का नेतृत्व Hemant Soren को सौंपा गया ।
लोकसभा, राज्यसभा व केंद्रीय मंत्री पद : पहली बार 1980 में लोकसभा सदस्य चुने गए। बाद में 1989 से 1998 तक और 2002–2019 तक लगातार दुमका से सांसद रहे । 2002 में राज्यसभा सदस्य चुने गए। 2004 में केंद्र सरकार में कोयला मंत्री बने। तीन बार केंद्रीय मंत्री के पद पर रहे। 2006 में हत्या के आरोप में दोषी पाए गए तब मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। मार्च में 2 से 12 तारीख तक पहली बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने । इसके बाद अगस्त 2008 से जनवरी 2009, दिसंबर 2009 से जून 2010 तक सीएम के पद पर रहे।
परिवार : परिवार में पत्नी रूपी सोरेन ( Roopi Soren), पुत्र हेमंत सोरेन ( Hemant Soren), बसंत सोरेन ( Basant Soren), बेटी अंजलि सोरेन (Anjali Soren) का भरापूरा परिवार है।
परिवार : परिवार में पत्नी रूपी सोरेन ( Roopi Soren), पुत्र हेमंत सोरेन ( Hemant Soren), बसंत सोरेन ( Basant Soren), बेटी अंजलि सोरेन (Anjali Soren) का भरापूरा परिवार है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.