Silli (Ranchi) : सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी और समाजसेवी धनपति महतो ने कपिल मुंडा के रानी चिल्ड्रन हॉस्पिटल रांची में भर्ती बच्चे के स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही, उन्हें और उनके परिजनों को बच्चे के इलाज में हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। कपिल मुंडा सोनाहातू प्रखंड के लांधुपडीह गांव के रहनेवाले हैं, उनके बच्चा गंभीर रूप से बीमार है। महतो ने कहा कि उनका मानना है कि हर समाजसेवी का कर्तव्य है कि उससे जितना संभव हो सके, वह उतना लोगों की मदद कर सके। इससे समाज में सकारात्मक माहौल बनेगा। विकास का रास्ता प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि हमारा हमेशा प्रयास रहता है कि गरीबों, वंचितों और जरूरतमंदों की यथासंभव मदद कर सकूं। मौके पर जेएलकेएम के वरिष्ठ नेता राजू महतो भी थे।अस्पताल में बच्चे का हाल जानते धनपति महतो।
Dhanpati Mahato assured all possible help in the treatment of the child
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.