जिलाअध्यक्ष ने की बैठक, चालू माह के अंत तक गठित होगी प्रखंड और नगर कमेटियां
![]() |
जिला कार्यालय में बैठक करते कांग्रेसजन। |
बूथ लेवल पर सशक्त कमेटी बनाने की जरुरत : मुन्नम
बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय ने कहा कि संगठन सृजन के तहत संगठन का सबसे सूक्ष्म स्तर बूथ लेवल तक एक सशक्त कमेटी बनाने का काम चल रहा है। वर्तमान में देश के बूथ स्तर पर मतदाता सूची में चुनाव आयोग और भाजपा के मिली-भगत से चल रही वोट चोरी का खेल को राहुल गांधी ने उजागर किया है। ऐसी परिस्थितियों एवं गड़बड़ियों से निबटने के लिए हमे हर बूथ स्तर पर एक सशक्त बूथ लेवल एजेंट (बीएलओ) की नियुक्ति करनी है, जो अवैध एवं मृत वोटरों की पहचान कर छंटनी कराने में तथा सही वोटरों के नाम विलोपन में रोक लगाने में सहयोग करेंगे। इसके लिए हम सभी पूरी सक्रियता एवं तन्मयता से लगे हुए हैं।
प्रखंड व कॉलेज स्तर पर एनएसयूआई की कमेटी गठित होगी
बैठक में यह भी निर्देश दिया गया की एनएसयूआई के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रवि वर्मा को सहयोग करते हुए हर प्रखंड एवं महाविद्यालय स्तर पर छात्र संगठन की कमेटी अगस्त माह तक पूरी कर ली जाए। साथ ही युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी की चयन का प्रक्रिया ऑनलाइन वोटिंग के जरिए चल रही है। इसके लिए अपने-अपने क्षेत्रों के नौजवान एवं युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए नए सदस्य बनाने के लिए आवश्यक प्रचार प्रसार किया जाए। 16 अगस्त को अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रभारी का भी देवघर दौरा कार्यक्रम है। उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रम को भी सफल बनाया जाएगा।
बैठक में ये थे मौजूद : बैठक में जिला महासचिव-सह-प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, प्रखंड पर्यवेक्षक एवं प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह, जिला पदाधिकारी सुधीर देव, डॉ सिराज अंसारी, प्रखंड एवं नगर के अध्यक्ष प्रदीप नटराज, संजीव चौधरी, हेमंत चौधरी, राजीव रंजन उर्फ गुलाब यादव, जयशंकर शरण, शमशेर अंसारी, प्रखंड प्रतिनिधि परवेज आलम, रामाकांत कुमार, राकेश जायसवाल, सोशल मीडिया प्रभारी अमित कुमार पांडेय, एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष रवि वर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष बैलालुद्दीन अंसारी, सैफ दानिश, आदर्श केसरी, अटल मिश्रा, सदाशिव राणा, चंद्रदेव दास, नुनु खान, आफताब आलम, अभिषेक सिंह, आशीष भारद्वाज कुमार बाबा, अंकुर केसरी मौजूद थे।
Congress's special strategy to strengthen the organization at the Panchayat level
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.