Silli (Ranchi): सिल्ली और सोनाहातू प्रखंड में बालू माफिया का गुंडाराज चल रहा है। इन्हें न किसी का डर है, न भय। इनके रास्ते में जो आया उसकी जान लेने से भी नहीं चूकेंगे। कुछ दिनों पहले सोनाहातू के अंचल अधिकारी को हाइवा से कुचलने तक का प्रयास कर चुके हैं। अब चांगड़ू गांव के एक गरीब आदिवासी को बेलचा से मारकर उसका नाक तोड़ दिया है। घटना रविवार रात करीब आठ बजे की है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोग राढू नदी के चांगड़ू बड़ाईकटांड़ घाट से 4-5 ट्रैक्टर बालू चुराकर ले जा रहे थे। ये लोग पुलिस से बचने के लिए गांव के रास्ते को छोड़कर खेत-खलिहान में ट्रैक्टर घुसा कर ले जा रहे थे, रामप्रवेश पातर मुंडा ने अपनी जमीन पर से ट्रैक्टर ले जाने से मना किया, तो पहले पंचम पातर मुंडा ने उस पर बेलचा से वार किया, बाद में अन्य ट्रैक्टरों के चालकों ने भी मिलकर उसकी पिटाई कर दी। बताया घटना की सूचना मिलने पर पुलिस चार ट्रैक्टरों को पड़कर थाना ले गयी है।घायल रामप्रवेश पातर मुंडा।
Sand thieves gundagardi in Silli, they beat up a peasant and broke his nose
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.