angara(ranchi) सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रविवर को श्रमदान से सालहन पतरा के आसपास खाली भूखंड में पौधरोपण किया। 150 विभिन्न् प्रकार के फलदार व औधषीय पौधे रोपे गए। इसका नेतृत्व युवा समाजसेवी बसंत चौधरी कर रहे थे। बसंत चौधरी ने बताया कि आपसी सहयोग करके पौधा खरीदा गया। इसमें नीम, जामुन, आम, बेल, आंवला, करंज, अमरूद आदि पौधा शामिल है। सालहन पतरा का एक हिस्सा काफी समय से परती था। कई बार वनविभाग से परती भूखंड पर पौधरोपण करने की आग्रह किया गया। लेकिन कुछ नही हुआ। हमने आपसी सहमति व सहयोग से आज पौधरोपण कर दिया। इन पौधा की रक्षा भी की जाएगी। इस मौके पर इन्द्रनाथ महतो, लखीराम महतो, छोटेलाल महतो, हरिशंकर चौधरी, कंदरु महतो, कलीम अंसारी, केश्वर मुंडा, ओमप्रकाश, उपेन, योगेंद्र, सुनील करमाली आदि शामिल थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.