लोहरा जाति को ग्रामसभा के अनुशंसा पर मिले जाति प्रमाणपत्र
लोहरा जाति को ग्रामसभा के अनुशंसा पर मिले जाति प्रमाणपत्र
NovbhaskarHundrufall0
angara(ranchi) आदिवासी लोहरा समाज
समिति बीसा की बैठक रविवार को पंचायतसचिवालय में हुई। इसकी अध्यक्षता पुशुवा लोहरा व संचालन अजय
करमाली ने किया। मुख्यअतिथि रांची
जिला ग्रामप्रधान संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार बड़ाईक व विशिष्ट प्रो. सत्यदेवमुंडा थे। बैठक में सरकार द्वारा लोहरा जाति को जनजाति का
प्रमाणपत्र सुलभ तरीके सेबनाये जाने पर प्रसन्नता जाहिर किया। साथ ही संकल्प लिया
गया कि लोहरा जनजाति का जातिप्रमाण पत्र ग्रामसभा के अनुमोदन के आधार पर ही सरकार
निर्गत करेंद्ध इस मामले को लेकरलोहरा समाज का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त रांची व अनगड़ा के
अंचल पदाधिकारी से मिलेगा।उमेश कुमार बड़ाईक ने कहा लोहरा जाति को ग्रामसभा के अनुमोदन
के आधार पर ही जाति प्रमाणपत्र निर्गत होना चाहिए। इसके लिए पूरे रांची जिला में
जागकरूकता अभियान चलाया जाएगा।इस अवसर पर सचिव गंधिया करमाली, कोषाध्यक्ष शंकर लोहरा, राजेन्द्र लोहरा, बाबुलाल लोहरा, अजीत करमाली, जीतू पाहन, बालेश्वर
मुंडा,
गोघरा पाहन, अकलू पाहन, उमेश
लोहरा,
अगमलाललोहरा, सुकरा
लोहरा,
भदय लोहरा, साहिल
लोहरा आदि उपस्थित थे।
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box.
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.