GA4-314340326 डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मनाया जयंती

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मनाया जयंती

 

angara(ranchi) भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को गेतलसूद में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाया। डॉ मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर इनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इसका नेतृत्व भाजपा के पूर्व रांची जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार ने किया। एक देश एक विधान एक निशान का कालजयी नारा देने वाले इस महापुरूष को भारतीय इतिहास में युगों युगों तक याद किया जाएग। देश के प्रति इनका समर्पण अनुकरणीय है। इसकी मौत आज भी एक रहस्य है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 व अनुच्छेद 39(ए) हटाने में इन्ही का विचार प्रेरणास्त्रोत बना। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर महतो, बिनोद चौधरी, शंकर महतो, शिवचरण महतो, काजल गोस्वामी, जगेश्वर महतो, बिगेश्वर महतो आदि शामिल हुए।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने