GA4-314340326 Deoghar : मामूली विवाद में नवीन स्पोर्ट्स के मालिक साथ मारपीट

Deoghar : मामूली विवाद में नवीन स्पोर्ट्स के मालिक साथ मारपीट

Deoghar  : खेल सामग्री बेचने वाले शहर के जाने-माने दुकानदार व ब्रह्म समाज रोड निवासी नवीन स्पोर्ट्स के मालिक नवीन कोहली के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। मामला गली के विवाद से जुड़ा हुआ है। जख्मी दुकानदार का इलाज सदर अस्पताल में हुआ। उन्होंने बताय कि सब्जी मंडी के अंडा पट्टी उनकी दुकान है। उसके बगल में एक सार्वजनिक गली है, जिस पर कुछ लोग जबरन कब्जा करना चाहते हैं। जबकि मामला एसडीओ कोर्ट में चल रहा है। जांच रिपोर्ट में इसे अतिक्रमण माना गया है और नोटिस भी किया गया है। इसके बाद भी एसडीओ कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर गली को घेरा जा रहा था। मना कर पर जान मारने की धमकी दी। मामले की जानकारी स्थानीय थाने में दी, तो कहा गया कि मामला एसडीओ कोर्ट का है, वहीं शिकायत करें। आवेदन देने एसडीओ कोर्ट जा रहे थे, इसी दौरान इंडोर स्टेडियम के निकट विपक्षियों ने घेरकर मारपीट की, जिसमें हाथ और सिर में चोट आई है और दोनों पैर टूट गया है।





Deoghar: Naveen Sports owner assaulted over a minor dispute

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم