 |
सफाई व्यवस्था का जायजा लेते नगर प्रशासक। |
Deoghar : श्रावणी मेले को लेकर नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने मेला क्षेत्र का जायजा लिया और साफ-सफाई, निर्माण कार्यों एवं सार्वजनिक सुविधाओं की समीक्षा की। मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त एजेंसी द्वारा लगाए गए अतिरिक्त सफाईकर्मियों का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त ने सफाई सामग्रियों के स्टॉक की जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सफाई मित्रों को रेनकोट, पाचन पत्र, जूते एवं निर्धारित ड्रेस कोड अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए। बैद्यनाथ मंदिर पहुंच पथ एवं बाबा मंदिर के आस-पास चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए नगर आयुक्त ने सहायक अभियंताओं को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। कुछ स्थानों पर कार्य की कोटी पर नाराजगी जताते हुए संवेदक को फटकार भी लगाई गई। शिवगंगा के चारों ओर सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि क्षेत्र में कहीं भी कूड़ा न दिखे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बस अड्डा परिसर में पर्याप्त पानी टैंकर की उपलब्धता, कूड़ेदान की व्यवस्था एवं आसपास की झाड़ियों की कटाई हेतु निर्देश दिए गए। संबंधित अधिकारी एवं रोड विभाग को कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया। नाथबाड़ी क्षेत्र में भी नगर निगम की ओर से सफाई कार्यों की समीक्षा की गई। नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा को विशेष रूप से सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने का निर्देश मिला। श्रद्धालुओं के लिए बन रहे शौचालयों एवं स्नान घरों में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सभी शौचालयों में साफ सीट एवं पानी की व्यवस्था अनिवार्य करने की जिम्मेदारी कनीय अभियंताओं को दी गई। नंदन पहाड़ के चारों ओर स्थित कांवरिया पथ में हो रही झाड़ी कटाई का जायजा लिया गया। नगर आयुक्त ने यह कार्य कल तक पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया।
Deoghar: Municipal commissioner took stock of the fair area, emphasised on cleanliness
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.