GA4-314340326 टीएसी के नवमनोनीत सदस्यों का हुआ नागरिक अभिनंदन

टीएसी के नवमनोनीत सदस्यों का हुआ नागरिक अभिनंदन

नागरिक अभिनंदन किया गया
angara(ranchi) राज्यसभा सदस्य डा. प्रदीप वर्मा के अनुमोदन पर नवनियुक्त टेलीफोन एडवाइजरी कमिटि(टीएसी) रांची मंडल के सदस्यों का सोमवार सम्मानित करते हुए नागरिक अभिनंदन किया। कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक संगठन जसपुरिया सेवा केन्द्र के द्वारा गेतलसूद डैम के किनारे किया गया। अध्यक्षता अनगड़ा सेवा प्रमुख जगेश्वर महतो व संचालन ओरमांझी सेवा प्रमुख शंकर महतो व दिलीप मिर्धा ने किया। मौके पर नवमनोनीत सदस्यों जैलेन्द्र कुमार, राजन साहू, गोपाल चौधरी को अंगवस्त्र व अमरूद का पौधा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता मुकेश मुक्ता, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रामसाय मुंडा, हरिश गंझू, सुखराम बेदिया, वीणा देवी, जवाहर महतो, हरिश तिवारी, पंचम भोगता, सोहराय बेदिया, रामकुमार दुबे, राजेश सिंह, गणेश किशोर महतो, शिवचरण महतो, रामवृक्ष महतो, बालक महतो, संजय नायक, बुधराम बेदिया, बिगेश्वर महतो, कामेश्वर महतो, उमेश सिंह, बिनोद चौधरी, रामकिशोर बेदिया, शिकारी महतो, बिनोद कुमार, आदि उपस्थित थे। 

राज्यसभा सदस्य डा. प्रदीप वर्मा के विश्वास पर खरा उतरेंगे: जैलेन्द्र कुमार

जैलेन्द्र कुमार ने बताया कि डा. प्रदीप वर्मा ने हम सभी पर जो विश्वास किया उसपर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। टेलीफोन सेवा को फिर से जन जन का संचार माध्यम बनाने का प्रयास किया जाएगा। टेलीफोन सेवा व बीएसएनएल का ब्राडबैंड सेवा आम जनता की संचार सेवा बन गई है। जैलेन्द्र कुमार ने बताया कि जसपुरिया सेवा केन्द्र के माध्यम से लगातार जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है। कार्यक्रम में ओरमांझी, अनगड़ा, नामकुम, सिल्ली, राहे, सोनाहातू, ईचागढ़, रातू, बुढ़मू, नगड़ी आदि स्थानों से जसपुरिया सेवा केन्द्र के कार्यकर्ता पहुंचे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने