GA4-314340326 पुन: जिला परिषद अध्यक्ष बनने पर निर्मला भगत का अनगड़ा में हुआ भव्य स्वागत

पुन: जिला परिषद अध्यक्ष बनने पर निर्मला भगत का अनगड़ा में हुआ भव्य स्वागत

निर्मला भगत का स्वागत करते
angara(ranchi)  जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत के विरूद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने अनगड़ा में जश्न मनाया। एक बार फिर से निर्मला भगत अपने पद पर बनी रहेंगी। काफिला के साथ निर्मल भगत अनगड़ा पहुंची। रिंग रोड स्थित महतो ढाबा में एनडीए कार्यकर्ताओं ने जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत व उपाध्यक्ष वीणा चौधरी का भव्य स्वागत किया। इसका नेतृतव अनगड़ा की जिला परिषद सदस्य अनुराध मुंडा व राजेन्द्र शाही मुंडा ने किया। ज्ञात हो कि मंगलवार को जिप अध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव कोरम के अभाव में खारिज हो गया। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मात्र 8 सदस्य ही पहुंचे। 

बहुमत से निर्मला भगत के पक्ष में समर्थन से एनडीए हुआ मजबूत: अनुराधा मुंडा

अनुराधा मुंडा ने कहा कि कुछ लोग जिला परिषद को राजनीति का अखाड़ा बना लिए है। वे नगर परिषद सरकार को अस्थिर कर विकास को रोकना चाहते है। लेकिन बहुमत से निर्मला भगत के पक्ष में हुआ समर्थन ने एनडीए को मजबूत किया है। इस मौके पर जिप सदस्य मनोज  कुमार महतो, सरिता देवी, रामअवतार केरकेटा, दिलीप सेठ, रामजीत गंझू, परमेश्वरी शांडिल्य, सुषमा देवी, संजय महतो, पार्वती देवी, वनमाली मंडल, रामसाय मुंडा, मुखिया रौशनलाल मुंडा, युवा नेता आतिश कुमार महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष जगरनाथ महतो, संजय नायक, अजीत महतो आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने