GA4-314340326 Big Breaking : देवघर में बड़ा हादसा, 5 कांवरिए समेत 6 की मौत, 23 घायल

Big Breaking : देवघर में बड़ा हादसा, 5 कांवरिए समेत 6 की मौत, 23 घायल

 * देवघर में सुबह-सुबह कांवरियों से भरी बस टैंकर से टकराई 
* मरनेवाले सभी बिहार के रहने वाले थे, हादसे में बस ड्राइवर भी शामिल है
* देवघर में बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के बाद बाबा बासुकीनाथ पर जल चढ़ाने जा रहे थे 
दुर्घटनाग्रस्त बस में अपने सगे-संबंधियों को तलाशते कांवरिए।

Deoghar: श्रावणी मेले के 19वें दिन मंगलवार सुबह-सुबह देवघर में बड़ा बड़ा अमंगल हो गया। मोहनपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर जमुनियां मोड़ के पास कांवरियों से भरी बस और टैंकर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में पांच कांवरियों समेत छह लोगों की मौत हो गई। 23 कांवरिए घायल हो गए। टक्कर इतना भीषण था कि बस का आधा हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त गया है। हादसे की जानकारी पाकर एसपी, मोहनपुर थानेदार समेत पुलिस और कई अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। सभी बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
दुर्घटना स्थल पर जुटे लोग।

बस के ड्राइवर को नींद आने के कारण हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बस से घायल कांवरियों को निकाला और मोहनपुर थाने को सूचना दी। कई लाशें बस में ही फंसी हई हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास जारी है। बस देवघर से बासुकीनाथ जा रही थी और टैंकर विपरीत दिशा से आ रहा था। पुलिस के मुताबिक, बस के ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण हादसा हुआ। मृतकों में बस का ड्राइवर भी शामिल है।

देखिए वीडियो फुटेज 




Big Breaking: Major accident in Deoghar, 6 dead including 5 pilgrims, 23 injured




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने