angara(ranchi) मध्य विद्यालय रेशम में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इसमें इस वर्ष जैक 8वीं की परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। सभी के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। परीक्षा में कुल 40 बच्चें शामिल हुए। सभी उतीर्ण हुए। स्कूल टापर प्रियंका कुमारी, सेकेंड टापर महिमा गाड़ी व थर्ड टापर राहुल गाड़ी रहा। प्रधानअध्यापक प्रेमचंद बेदिया ने प्रमाणपत्र का वितरण किया। इन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किए। प्रेमचंद बेदिया ने बताया कि आसपास के गांव के बच्चों को निखारने में रेशम स्कूल उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर शिक्षिका रोसल्या तिर्की, शंकर बेदिया, परमेश्वर महतो, होलिका देवी, रबनवाज अंसारी आदि उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.