फोटो: महिला लाभुकों को सिलाई मशीन प्रदान करते विधायक सुरेश बैठा और प्रमुख सोमनाथ मुंडा। (KANKE NEWS, RANCHI) । प्रखंड सह अंचल कार्यालय कांके में शनिवार को कल्याण विभाग एवं जेएसएलपीएस के सहयोग से 40 अजजा समुदाय की महिला लाभुकों के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया गया। कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, प्रमुख सोमनाथ मुंडा, उपप्रमुख अजय बैठा, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार एवं बीपीएम अभिषेक कुमार राव के द्वारा सिलाई मशीन वितरित किया गया। उनको उसके माध्यम से आजीविका से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर अभिषेक कुमार राव, प्रेम कुमार, कलीम अहमद, दमयंती मुंडा, अप्पू कुमारी, कृष्णा लोहरा, उमा शंकर यादव, बीपिन सिंह, पतरस टूटी, सुरेंद्र कुमार, निर्मला गाड़ी, मनीषा तिवारी, फूलवंती देवी आदि उपस्थित थीं।
कांके में 40 अजजा महिला लाभुकों को दी गई सिलाई मशीन
Kanke
0
Tags
Kanke News
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.