 |
धीरज बेदिया से मिलते रामकुमार पाहन |
angara(ranchi) खिजरी के पूर्व विधायक रामकुमार पाहन बुधवार को ओरमांझी प्रखंड के जावाबेडा गांव निवासी धीरज बेदिया से मिले। रामकुमार पाहन ने कहा कि पिछले दिनों अवैध क्रशर का विरोध करने पर क्रशर संचालक गौरव सिंह के शह पर ओरमांझी थाना की पुलिस में धीरज बेदिया की जमकर पिटाई किया था। इस पिटाई में धीरज बेदिया गंभीर रूप से घायल हो गया था। रामकुमार पाहन ने मामले की जानकारी धीरज बेदिया से ली। इस मामले को ले रामकुमार पाहन ने सिल्ली डीएसपी से मोबाइल पर बात कर दोषियों के खिलाफ कारवाई करने की मांग की। रामकुमार पाहन ने कहा कि क्रशर संचालक की शह पर एक निर्दोष आदिवासी युवक को पुलिस ने जबरन घर से उठाकर मारपीट किया। यह घटना अत्यंत निंदनीय और चिंताजनक है। क्रशर मालिक की दबंगई का धीरज लगातार विरोध करता था। रामकुमार पाहन ने प्रशासन से इस घटना की निष्पक्ष जांच कराने, पीड़ित परिवार को न्याय और सुरक्षा देने और दबंग व्यक्तियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.