![]() |
कांके सीओ से वार्ता करते नगड़ी गांव के ग्रामीण। |
Kanke (Ranchi): थाना क्षेत्र के नगड़ी में रिम्स टू के निर्माण के लिए चिह्नित की गई भूमि पर चारदीवारी निर्माण के लिए पिलर गाड़ने का कार्य मंगलवार को शुरू हो गया। मौके पर डीएसपी अमर कुमार पांडेय, सीओ जय कुमार राम, कांके इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार रजक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। हालांकि कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे। किंतु उनके तेवर आक्रामक नहीं थे। वे बातचीत कर इसका समाधान चाहते थे। बताते चलें ग्रामीणों ने सोमवार को इसका जोरदार विरोध किया था। लेकिन डीसी से हुई वार्ता के उपरांत अधिसंख्य ग्रामीण मंगलवार को उनके निर्देश पर सीओ जय कुमार राम से मिलने पहुंचे थे। सीओ जय कुमार राम ने कहा कि रैयतों की पूरी सूची बनाई जाएगी तथा यदि उनके जमीन से जुड़ा कोई सुधार आदि की आवश्यकता है, तो उसको शिविर लगाकर 10 से 15 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। कांके के प्रमुख सोमनाथ मुंडा और सरना समिति कांके के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो ने कहा कि जिन ग्रामीणों की जमीन का सुधार करना है वे बुधवार से अपना आवेदन और दस्तावेज जमा करवाएंगे। सीओ से कहा कि इसको तुरंत सुधारा जाए। रंजीत टोप्पो ने कहा कि ग्रामीण आपस में लगातार बैठक कर निर्णय लेने का प्रयास कर रहे हैं। यदि सरकार हम किसानों और रैयतों को समुचित मुआवजा दे तथा प्रभावित परिवार के सदस्यों को तृतीय और चतुर्थ वर्गीय पदों पर नियुक्ति दे तो ग्रामीण इसपर अवश्य विचार करेंगे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.