GA4-314340326 18 मई को मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी का नि:शुल्क नेत्र जांच सह चश्मा वितरण शिविर

18 मई को मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी का नि:शुल्क नेत्र जांच सह चश्मा वितरण शिविर

मरीज की जांच करते डॉक्टर।
Deoghar : मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी कोलकाता 18 मई को सुबह ग्यारह बजे से दोपहर एक बजे तक महिला विकास मंडल (जैन मंदिर के सामने गली) में नि:शुल्क नेत्र जांच सह चश्मा वितरण शिविर का आयोजन करेगी। यह शिविर कुम्हार टोली सेवा समिति के देखरेख में आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी कुम्हारटोली व्यवस्थापक गोपाल राम मंडल ने दी। श्री मंडल ने कहा कि जिन नेत्र रोगियों को नेत्र जांच करवानी हो वे अपना कुम्हारटोली के नरसिंह सिनेमा हॉल के सामने स्थित चिकित्सालय में बारह बजे से दो बजे तक आ के कार्ड बनवा सकते हैं। श्री मंडल ने आगे कहा कि यह शिविर कोलकाता के मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी के द्वारा लगायी जायेगी। जिसमें कोलकाता के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सकों द्वारा आंखों की जांच की जायेगी। जिन्हें चश्मे की जरूरत पड़ेगी उन्हें मुफ्त में चश्मा दिया जायेगा, जिनका मोतियाबिंद निकलेगा उन्हें कोलकाता के मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल में मुफ्त में ऑपरेशन किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभापति मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी गोविंद राम अग्रवाल, उप सभापति विष्णु दास मित्तल, प्रधान सचिव प्रह्लाद राय गोयनका, मुख्य सचिव कुम्हार टोली सेवा समिति सुभाष मुरारका व गोपाल राम मंडल जुटे हुए हैं। नेत्र जांच कराने वाले लोगों का निबंधन नरसिंह सिनेमा के सामने कुम्हारटोली चिकित्सालय में हो रहा है।



Marwari Relief Society's free eye checkup and spectacles distribution camp on 18 May

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने