GA4-314340326 नगड़ी के ग्रामीण विधायक सुरेश बैठा के नेतृत्व में सीएम से मिलेंगे

नगड़ी के ग्रामीण विधायक सुरेश बैठा के नेतृत्व में सीएम से मिलेंगे

फोटो : कांके नगड़ी के ग्रामीणों से बातचीत करते विधायक सुरेश कुमार बैठा। (KANKE NEWS, RANCHI)। थाना क्षेत्र के नगड़ी गांव की जमीन पर प्रस्तावित रिम्स टू का निर्माण साकार रूप ले सकेगा अथवा नहीं इसको लेकर अभी संशय की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों द्वारा कथित विरोध को लेकर कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा बुधवार को उनसे मिलने नगड़ी गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने उनसे अपनी जमीन बचाने का आग्रह किया। विधायक सुरेश बैठा ने उनसे आग्रह किया कि विकास कार्य को देखते हुए इसके निर्माण को होने दें । इससे रोजगार के साथ स्वास्थ्य सुविधा भी मिलेगी। किंतु ग्रामीणों ने उनकी भेंट मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कराने का आग्रह किया। कहा कि सीएम से वार्ता के बाद ही कोई फैसला हम ग्रामीण लेंगे। समुचित मुआवजा और नौकरी मिलने पर अधिसंख्य ग्रामीण रिम्स टू के पक्ष में नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ अपनी उपजाऊ जमीन नहीं छोड़ना चाहते हैं। विधायक ने मुख्यमंत्री के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव से फोन पर बात कर सीएम से मिलने का समय मांगा है। ग्रामीण अपने पास जमीन के दस्तावेज होने की बात करते हैं। इधर चारदीवारी निर्माण के लिए पिलर गाड़ने का कार्य बुधवार को भी शांतिपूर्ण ढंग से जारी रहा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم