GA4-314340326 कांके में घर में घुसकर जमीन कारोबारी रमेश उरांव की चाकू गोदकर हत्या, स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

कांके में घर में घुसकर जमीन कारोबारी रमेश उरांव की चाकू गोदकर हत्या, स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

फोटो : हत्या के बाद सड़क जाम किए स्थानीय लोग। फोटो: हत्या की जानकारी लेते ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल और इंस्पेक्टर प्रकाश रजक। (KANKE NEWS,RANCHI)। थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर में सोमवार की सुबह जमीन कारोबारी सह ठेकेदार रमेश उरांव की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। घटना सुबह लगभग साढ़े पांच बजे हुई। उस समय रमेश अपनी बहन के घर में हुए मुंडन कार्यक्रम की पार्टी से पत्नी तनु लकड़ा और दोनों बच्चों के साथ घर लौटे थे। वे दरवाजा खुलवा रहे थे। इसी बीच एक अज्ञात युवक ने उन पर ताबड़तोड़ छह से सात बार चाकू से हमला कर भाग निकला। उस समय तनु दूसरी ओर गई हुईं थीं। बच्चों की चीख सुनकर आने पर पति रमेश को दरवाजे के पास पड़ा हुआ देखा। लोग उनको रिम्स ले गए जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने परिजनों सहित गांधीनगर गेट के पास कांके रोड जाम कर दिया । इस कारण लगभग चार घंटे तक कांके रोड पर आवागमन बाधित रहा। हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। मौके पर ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, डीएसपी अमर कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार रजक सहित अन्य पदाधिकारी पहुंचे। उन्होंने षडयंत्र करने तथा हत्या में शामिल लोगों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया। अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार की सहायता राशि भी दी। नए इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार रजक और रांची पुलिस के लिए इस मामले का जल्द उद्भेदन करना बड़ी चुनौती है। लेकिन जमीन कारोबार में पैसे के लेनदेन या पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने