angara(ranchi) नवागढ़ के मड़ई टोली सरईअंबा में शनिवार को पीसीसी पथ निर्माण की आधारशिला रखी गई। आधारशिला जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा, विधायक प्रतिनिधि श्रवण कुमार मुंडा, खिजरी विधायक राजेश कच्छप की पत्नी रिया तिर्की ने की। मौके पर ही हेसातू पंचायत के पिपराटोली में पीसीसी पथ निर्माण का आनलाइन शिलान्यास हुआ। इसके अलावा लुपुंगजारा स्कूल में शौचालय निर्माण व सालहन प्राचीन दुर्गा मंदिर के पास पीसीसी निर्माण की आधारशिला रखी गई। इस अवसर पर पूर्व मुखिया राजेश पाहन, प्रमुख दीपा उरांव, कांग्रेस के अनगड़ा प्रखंड अध्यक्ष एतवा उरांव, चमरू पाहन, शिवदास गोस्वामी, छोटेलाल महतो, साकिर अंसारी, सरिता देवी, अनिता देवी, अजय करमाली, शफीक अंसारी, कृष्णा महली, जान तिग्गा, संजय नायक आदि उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.